डेंगू के दो मरीज मिले, दो हुए स्वस्थ

डेंगू के दो मरीज मिले, दो हुए स्वस्थ

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:16 PM

सोमवार को मायागंज अस्पताल में जांच में डेंगू के दो नये मरीज मिले. इनमें से एक 25 वर्षीय पुरुष मरीज पीरपैंती व दूसरा 31 वर्षीय पुरुष मरीज चंपानगर नाथनगर का निवासी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 14 अक्तूबर को स्वस्थ होने के बाद दो डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इस समय मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में 11 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर सभी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण मच्छरों के पनपने की दर बढ़ी है. लोग अपने घर में मच्छरों से बचाव के लिए उपाय करें. दो दिन की छुट्टी के बाद ओपीडी में उमड़े मरीज विजयादशमी व रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों पालियों में 2196 मरीजों का इलाज हुआ. मरीजों के साथ आये परिजनों के कारण ओपीडी भवन में दिनभर भीड़ लगी रही. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, डॉक्टर चेंबर, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर समेत अन्य जगहों पर मरीजों की कतार लगी रही. मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि नवरात्र के दौरान मरीज कम आ रहे थे. लेकिन सोमवार को अचानक मरीजों की संख्या बढ़ी. इस समय वायरल फीवर, सर्दी, खांसी समेत पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीज बढ़े हैं. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 81 मरीजों का इलाज जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में साेमवार काे 81 मरीजाें का इलाज किया गया. न्यूराे सर्जरी विभाग में 48, कार्डियोलॉजी विभाग में 26 व नेफ्रोलॉजी विभाग में किडनी के सात मरीजाें काे डाॅक्टराें ने जांच की. अस्पताल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि माैसम में बदलाव के कारण अब मरीजों की संख्या बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version