पैथोलॉजी का यूपीएस खराब, पांच सौ सैंपल की जांच पेंडिंग

पैथोलॉजी का यूपीएस खराब, पांच सौ सैंपल की जांच पेंडिंग

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:17 PM

– मायागंज अस्पताल में मशीनों की गड़बड़ी के कारण कई तरह की जांच बंद – मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी का यूपीएस सोमवार को खराब हो गया. इस कारण पांच सौ से अधिक मरीजों के सैंपल की जांच नहीं हो पायी. यूपीएस को ठीक करने के लिए मेंटनेंस एजेंसी को फोन भी किया गया, लेकिन एजेंसी के इंजीनियर मरम्मत के लिए नहीं आये. इस दौरान अगर मरीजों का सैंपल खराब हो जाता है तो दोबारा सैंपल देना होगा. इधर, डॉक्टर को जांच रिपोर्ट दिखाने के लिए दिनभर पैथोलाॅजी परिसर में मरीज व परिजनों की भीड़ लगी रही. इन मरीजों के लीवर, किडनी, सीवीसी, लिपिड प्रोफाइल, वायरल फीवर समेत अन्य तरह की जांच रिपोर्ट अटक गयी. मरीजों को कहा गया कि यूपीएस ठीक होने के बाद मंगलवार को रिपोर्ट मिल जाएगी. हेल्थ मैनेजर सौरभ सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस एजेंसी को सोमवार तक यूपीएस ठीक करने को कहा गया है. संभावना है कि मंगलवार से जांच नियमित हो जायेगा. सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच भी रही बंद : मायागंज अस्पताल में साेमवार को भी सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच शुरू नहीं हुई. जानकारी के अनुसार मशीन का ट्यूब खराब होने से सीटी स्कैन जांच करीब एक माह से बंद है. मेंटनेंस एजेंसी ने अबतक ट्यूब को नहीं बदला है. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि एजेंसी का कहना है कि ट्यूब को मुंबई से मंगवाया जा रहा है. पार्सल कोलकाता तक आ गया है. वहीं एमआरआइ जांच शुरू करने को लेकर निजी एजेंसी ने चुप्पी साध ली है. एमआरआइ मशीन में हीलियम गैस खत्म हो गया है. यह जांच 15 दिनों से बंद है. सोमवार को 20 से अधिक मरीज दोनों तरह की जांच कराये बगैर लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version