डेंगू पीड़ित तीन मरीज हुए स्वस्थ

डेंगू पीड़ित तीन मरीज हुए स्वस्थ

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:16 PM

भागलपुर . जिले में मंगलवार को एक भी डेंगू मरीज नहीं मिला. वहीं तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में आठ मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर सभी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण मच्छरों के पनपने की दर बढ़ी है. लोग अपने घर में मच्छरों से बचाव के लिए उपाय करें. ———- बेड पर सोते हुए कर्मचारी का वीडियो वायरल भागलपुर . मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में मंगलवार को ड्यूटी पर सोते हुए एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हो गया. जबकि इमरजेंसी विभाग के बेड पर चादर बदलने समेत अन्य तरह के काम की जिम्मेदारी कर्मचारी की थी. मामले की शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा तक भी पहुंची. उन्होंने मामले को अनसुना कर दिया. इमरजेंसी विभाग के संविदा पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि स्थायी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हमारे निर्देश का पालन नहीं करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version