बारिश में डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका, लोग रहें सतर्क

बारिश में डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका, लोग रहें सतर्क

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:58 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कनेक्ट विद कम्यूनिटी, कंट्रोल डेंगू विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने कहा कि मानसून के आरंभ के साथ ही डेंगू बीमारी का प्रसार बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए मिशन मोड में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस अभियान में स्थानीय नगर निकाय को शामिल करने की जरूरत है. डेंगू के मच्छर व लार्वा के नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इस बीमारी के प्रसार पर रोकथाम लगायी जायेगी. जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ दीनानाथ ने कहा कि बीते वर्ष शहर में डेंगू बीमारी का प्रसार काफी तेज गति से हुआ था. लेकिन विभागीय स्तर से विभिन्न अभियान चलाकर इसे कंट्रोल किया गया. अगर इस बार डेंगू के मरीजों के समुचित इलाज व बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलेगा. वीडीसीओ रविकांत ने डेंगू बीमारी फैलने की वजह की चर्चा की. उन्होंने बताया कि मच्छरदानी के प्रयोग से लोग डेंगू मच्छर के डंक से बच सकते हैं. अपने घर व आसपास जलजमाव नहीं होने दें. कार्यक्रम में वीडीसीओ कृति कुमारी, आरती कुमारी समेत एएनएम स्कूल की नर्सिंग छात्राएं व जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version