सुपर स्पेशियलिटी व सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली

सुपर स्पेशियलिटी व सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:42 PM

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल के संचालन को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. डीएम को बताया गया कि सदर अस्पताल का नियमित रूप से संचालन हो रहा है. सीटी स्कैन, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे मशीन का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है. सीटी स्कैन की मशीन सितंबर में संस्थापित किया गया है. कुछ सहायक उपकरण की जरूरत है, जो 20 अक्तूबर तक लग जायेंगे. बैठक में बताया गया की सभी विभागों के ओपीडी में मरीजों का उपचार किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने विभाग वार उपचार किए गए मरीजों की संख्या की जानकारी मांगी. इधर, डीएम ने जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में देर से आने वाले डॉक्टरों की जानकारी ली. कहा गया कि डॉक्टरों को समय का पालन कराये. ज्ञात हो कि 2020 तक हॉस्पिटल व हेल्थ मैनेजरों के पास डॉक्टरों का अटेंडेंस चेक करने का अधिकार था. मैनेजर इसकी रिपोर्ट अधीक्षक को देते थे. लेकिन मौखिक आदेश के बाद इसे बंद करा दिया गया. सिर्फ नर्सों व कर्मियों की रिपोर्ट दी जा रही है. डॉक्टर के मामले पर कुछ नहीं बताया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version