24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मरीजों को पैथोलॉजी रिपोर्ट नहीं मिली

कई मरीजों को पैथोलॉजी रिपोर्ट नहीं मिली

भागलपुर . बीते दिनों मायागंज अस्पताल के क्लीनिक पैथोलॉजी का यूपीएस खराब होने से 500 से अधिक मरीजों की जांच पेंडिंग हो गयी थी. अब तक कई मरीजों को जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. जबकि 16 अक्तूबर को लिये गये सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को नहीं दी गयी. इससे मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है. पैथोलाॅजी इंचार्ज डॉ दीपक कुमार ने बताया कि सैंपल पेंडिंग नहीं है. सैंपल की जांच दिन रात चल रही है. 16 अक्तूबर तक लिये गये सैंपल की जांच पूरी हो गयी है. 17 अक्तूबर के सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार तक पूरी हो जायेगी. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन यूपीएस में नया बैट्री लगाने को कह दिया गया है. —————————- डेंगू का एक मरीज भर्ती भागलपुर . मायागंज अस्पताल में गुरुवार को जांच में एक डेंगू का मरीज मिला. गोपालपुर के 60 वर्षीय महिला का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. इस समय वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं. चार मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. यह जानकारी अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने दी. —————————– ड्यूटी से गायब चार नर्सों से शोकाॅज भागलपुर. मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में अस्पताल अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने 15 अक्तूबर को रात नौ बजे औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान स्टाफ नर्स अमृता भारती, बुलबुल कुमारी, सोनी कुमारी व प्रियंका कुमारी को ड्यूटी से गायब पाया गया था. मामले को लेकर मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेश कुमार ने शोकॉज किया है. जारी पत्र में कहा गया कि अधीक्षक ने चारों का अटेंडेंस काट दिया था. बावजूद आपलोगों ने अपना अटेंडेंस बना लिया. चारों नर्सों से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. कहा गया है कि क्यों नहीं आपका एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें