भागलपुर. नियमित टीकाकरण को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागार में त्रैमासिक समीक्षा की गयी. वहीं प्रखंडों के अस्पतालों से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को अपने क्षेत्र में 100 से 95 प्रतिशत तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. समीक्षा के दौरान लक्ष्य से पीछे रहने वाले प्रखंडों को कार्यशैली में सुधार लाने को कहा गया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार, डीपीएम मणिभूषण झा व जिला डाटा सहायक आशुतोष कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. —————– सर्पदंश से घायल मरीज की हालत स्थिर भागलपुर. मीराचक निवासी व सर्पदंश से घायल मरीज प्रकाश मंडल का इलाज गुरुवार को मायागंज अस्पताल में जारी रहा. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है. अबतक मरीज को कई एंटी वेनम डोज दिया गया. बता दें कि मंगलवार रात को मरीज अपने हाथ में रसेल वाइपर सांप को लेकर अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है