मायागंज के बाद सदर अस्पताल का भी सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज परेशान

मायागंज के बाद सदर अस्पताल का भी सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:10 PM

मायागंज अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन बीते एक माह से अधिक दिनों से खराब पड़ा है. वहीं मंगलवार को सदर अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन ठप पड़ गया. मशीन का फ्यूज खराब होने के कारण एक भी मरीजों की जांच नहीं हुई. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि मशीन के फ्यूज को बदलने की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को जांच शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि मायागंज अस्पताल से मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जाता था. लेकिन मंगलवार को दोनों अस्पतालों के करीब 60 मरीजों की जांच नहीं हो पायी. सदर अस्पताल में रोजाना औसतन 40 व मायागंज अस्पताल में औसतन 20 मरीजों की सीटी स्कैन जांच होती थी. इधर, मायागंज अस्पताल के ओपीडी में जांच कराने आये मोजाहिदपुर के अब्दुल ने बताया कि डॉक्टर ने सर का सीटी स्कैन कराने को कहा. मायागंज अस्पताल में कहा गया कि मशीन खराब है. जब वह जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां भी यही स्थिति थी. मजबूरीवश छोटी खंजरपुर में एक निजी जांच केंद्र में पैसे देकर टेस्ट कराना पड़ा. इधर, मायागंज अस्पताल के सीटी स्कैन मशीन का ट्यूब नहीं बदला गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जायेगा. वहीं निजी एजेंसी से शोकॉज भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version