– मेन गेट के बाहर लग रहा ई रिक्शा चालकों का जमावड़ा, हटने पर करते हैं दबंगयी – मायागंज अस्पताल के मेन गेट के बाहर दिनभर ई-रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण मरीजों व उनके परिजनों, अस्पताल कर्मियों व एंबुलेंस चालकों को अंदर बाहर जाने में काफी समय लग रहा है. वहीं जब अस्पताल के सुरक्षा गार्ड इन ई रिक्शा चालकों को रास्ते से हटने का निर्देश देते हैं तो दबंग चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. मंगलवार को भी अस्पताल के पश्चिमी गेट के मुहाने पर खड़े़ कई ई रिक्शा चालकों को सुरक्षा गार्ड नित्यानंद कुंवर ने हटने को कहा. इसके जवाब में ई रिक्शा चालकों ने कहा कि अस्पताल के बाहर आते ही तुमको गोली मार देंगे. वहीं अस्पताल के पूर्वी मुख्य गेट से हटाने के क्रम में बरारी ओपी के एक होमगार्ड को ई रिक्शा चालकों ने गाली गलौज कर खदेड़ दिया था. मामले पर मायागंज अस्पताल के सुरक्षा इंचार्ज चंचल कुमार शुक्ला ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से की जायेगी. वहीं धमकी देने वाले ई रिक्शा चालकों की पहचान की जा रही है. अगर बरारी थाना की ओर से ई रिक्शा चालकों के लिए जगह निर्धारित कर दी जाये. तब इस समस्या का समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है