मरीज की हालत बिगड़ी, पर न नर्स मिलीं न अटेंडेंट
मरीज की हालत बिगड़ी, पर न नर्स मिलीं न अटेंडेंट
मायागंज अस्पताल भागलपुर के पेइंग वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज की तबीयत बुधवार शाम को अचानक बिगड़ गयी. भागलपुर पुलिस लाइन निवासी 72 वर्षीय इंद्रासना देवी को उल्टियां होने लगी. लेकिन मरीज की देखभाल के लिए पेइंग वार्ड में न ही कोई नर्स मौजूद थी, नही ही वार्ड अटेंडेंट. परिजन ने बताया कि करीब आधे घंटे तक नर्स व अटेंडेंट को ढूंढा. इसके बाद मरीज की पर्ची लेकर वह तेजी से इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड पहुंचे. इलाज करने वाले डॉक्टर को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद इलाज करने वाले डॉक्टर ने इसकी शिकायत मेडिसिन विभाग के हेल्थ मैनेजर से की. बताया गया कि पेइंग वार्ड में न तो इंजेक्शन देने के लिए कोई नर्स है और बीएचटी लेकर आने वाला कोई वार्ड अटेंडेंट. मामले पर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. गुरुवार को पेइंग वार्ड में इवनिंग शिफ्ट में तैनात नर्सों व वार्ड अटेंडेंट से शोकॉज करेंगे. इधर, परिजनों ने बताया कि मरीज को मंगलवार को दोपहर में फैब्रिकेटेड वार्ड में बने इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में इलाज के लिए लाये. इसके बाद पेइंग वार्ड में डॉ भरत भूषण की यूनिट में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है