मायागंज अस्पताल में 11 डेंगू मरीजों का चल रहा इलाज

मायागंज अस्पताल में 11 डेंगू मरीजों का चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:15 PM

जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. 23 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल में जांच के बाद एक 45 वर्षीय महिला डेंगू पॉजिटिव मिली. वह कहलगांव इलाके की रहनेवाली है. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस समय मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. बुधवार को कहलगांव के जिस इलाके में डेंगू मरीज मिला, वह इलाका बाढ़ के दौरान जलजमाव से प्रभावित था. इलाके में बाढ़ का अधिकांश पानी उतर गया है. गड्ढों में बचे पानी में मच्छर पनप रहे हैं. वहीं बीते दो दिनों में बाढ़ प्रभावित नाथनगर के हरिदासपुर, श्रीरामपुर और बरारी क्षेत्र समेत सुलतानगंज में भी एक-एक डेंगू के मरीज मिले थे. वहीं इस सप्ताह बाढ़ में डूबे नाथनगर के विभिन्न इलाके में डेंगू मरीज मिल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version