मायागंज अस्पताल में डेंगू के चार मरीज मिले, छह हुए स्वस्थ
मायागंज अस्पताल में डेंगू के चार मरीज मिले, छह हुए स्वस्थ
वरीय संवाददाता, भागलपुर
गुरुवार को मायागंज अस्पताल में जांच के बाद डेंगू के चार मरीज मिले. इन मरीजों को डेंगू कंफर्म होने के बाद मरीजों को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नये डेंगू मरीजों में एक महिला और तीन पुरुष हैं. इनमें सूजापुर नाथनगर के 44 वर्षीय पुरुष, डिमाहा गोपालपुर के 24 वर्षीय पुरुष, सन्हौली जगदीशपुर की 35 वर्षीय महिला और बौंसी के 30 वर्षीय पुरुष हैं. मरीजों को फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. फिलहाल इन मरीजों की हालत स्थिर है. इस समय डेंगू वार्ड में कुल मिलाकर नौ मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं छह मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है