23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू के खिलाफ जिले में चलेगा सघन अभियान

तंबाकू के खिलाफ जिले में चलेगा सघन अभियान

जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के अध्यक्ष व डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गुरुवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर जिला स्तरीय उन्मुखी सह प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि तंबाकू के सेवन से सेहत पर दुष्प्रभाव व आर्थिक नुकसान होता है. तंबाकू नियंत्रण के लिए छापेमार दस्ता के सदस्यों को कई निर्देश दिये. इनमें शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में गुटखा, सिगरेट व खैनी जैसे तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटाने. साथ ही वहां नियमित छापामारी करने को कहा गया. सरकारी कार्यालयों में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. इस अभियान को सफल कर हम अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचा सकते हैं. सार्वजनिक स्थलों यथा सिनेमा हॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक सड़क, शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर धूम्रपान या तंबाकू सेवन करना दंडनीय अपराध है. तंबाकू नियंत्रण अभियान की जानकारी दी : तंबाकू नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) है. इस संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील चौधरी ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बच्चों को तंबाकू बेचते हुए पकड़े जाने पर सात साल सजा का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन करने से छोटे-छोटे बच्चाें की स्थिति नाजुक बन जाती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 को हमने परास्त किया उसी प्रकार तंबाकू को समाप्त करने की लड़ाई लड़नी होगी. कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. तंबाकू नियंत्रण के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने तंबाकू नियंत्रण अभियान की जानकारी दी. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह समेत सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारी, डीपीआरओ, पुलिस उपाधीक्षक, सीड्स के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एसपीएम, सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें