15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन समेत जिले में डेंगू के पांच मरीज मिले, चार डिस्चार्ज

पुलिस लाइन समेत जिले में डेंगू के पांच मरीज मिले, चार डिस्चार्ज

वरीय संवाददाता, भागलपुर डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. बदलते मौसम के बीच मायागंज अस्पताल में जांच के बाद पांच डेंगू मरीज मिले. सभी का इलाज अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि चार डेंगू मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल डेंगू वार्ड में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. पांच नये मरीजों में से एक 33 वर्षीय मरीज शहरी क्षेत्र के पुलिस लाइन का निवासी है. इसके अलावा नाथनगर से एक 37 वर्षीय महला, शाहकुंड से एक 30 साल की महिला, नवगछिया से 28 साल की महिला, भवानीपुर से 18 साल का युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया. इधर, डेंगू मरीजाें की बढ़ती संख्या काे देखते हुए मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने ब्लड बैंक प्रबंधन काे निर्देश दिया है कि प्लेटलेट्स बनाने में कमी न हाे. मरीजों की मांग को हर हाल में पूरी की जाये. डेंगू मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल डेंगू का प्रभाव कम है. पिछले साल करीब आधे डेंगू पीड़ितों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती थी. इस सीजन में दस में से एक मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें