11 सीनियर छात्रों के व्हाट्स एप मैसेज के स्क्रीन शॉट एनएमसी को भेजा गया
11 सीनियर छात्रों के व्हाट्स एप मैसेज के स्क्रीन शॉट एनएमसी को भेजा गया
– जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले को लेकर गहमागहमी तेज – जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की को लेकर शनिवार को भी गहमागहमी जारी रही. काॅलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद प्राचार्य ने बताया कि नव नामांकित 2024 बैच के छात्रों ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को इमेल कर 2023 बैच के सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग की शिकायत की थी. इसको लेकर एनएमसी की ओर से कॉलेज प्रशासन को जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश मिला है. शनिवार को एनएमसी को मीटिंग और छात्रों के साथ बातचीत की फोटो भेज दी गयी है. वहीं जूनियर छात्रों को आपत्तिजनक व्हाट्स एप करने वाले 11 सीनियर छात्रों के स्क्रीन शॉट भी एनएमसी को उपलब्ध कराया गया. विभिन्न तरह की रैगिंग में होने वाली कार्रवाई पर अंतिम रूप से निर्णय एनएमसी को ही लेना है. प्राचार्य ने बताया कि दो तरह की रैगिंग की शिकायत की गयी है. इनमें से पहले मामले पर पूरे बैच पर आरोप लगाया गया है. पीड़ित छात्र स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि कौन-कौन से छात्र रैगिंग में शामिल थे, वहीं दूसरा मामला व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट का है. बता दें कि पिछले सप्ताह कॉलेज परिसर में ही छात्रों को सर मुड़वाकर मुर्गा बनाने, सीनियर के साथ अदब से पेश आने समेत विभिन्न तरह की रैगिंग की लिखित शिकायत एनएमसी से जूनियर छात्रों ने की है. मामले को लेकर शनिवार को जहां जूनियर छात्रों व सीनियर छात्र के बीच तनाव का माहौल दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है