कार्टन में बंद मिला एक नवजात का शव

कार्टन में बंद मिला एक नवजात का शव

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:40 PM

मायागंज अस्पताल भागलपुर के गायनी वार्ड में सोमवार दोपहर को एक कार्टन में बंद पड़ा मृत नवजात बच्चा मिला. अस्पताल प्रबंधन को आशंका है कि यह बच्चा रविवार को देररात भर्ती एक महिला की है. अररिया की एक 25 वर्षीय महिला पानाे देवी को रात ढाई बजे सिजेरियन के बाद एक बच्चे का जन्म दिया. लेकिन प्रसव के तुरंत बाद बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे के शव को परिजनाें काे रिसीव कर दिया गया. वहीं साेमवार की सुबह करीब 8.30 में महिला की भी माैत हाे गयी. परिजन महिला का शव लेकर चले गये. लेकिन बच्चे को यहीं छोड़ गये. अस्पताल प्रबंधन ने मामले को अज्ञात लिखकर पुलिस काे सूचना दी. वहीं बच्चे के शव को माॅर्च्यूरी में रखवा दिया. हालांकि यह तय नहीं हाे सका है कि नवजात किसका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version