अवैध क्लीनिकों व जांच सेंटरों की मांगी गयी रिपोर्ट
अवैध क्लीनिकों व जांच सेंटरों की मांगी गयी रिपोर्ट
भागलपुर . सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने सीएस डाॅ. अशाेक प्रसाद ने एक सप्ताह के अंदर अवैध क्लीनिक, पैथोलैब, एक्सरे सेंटर व अन्य संस्थानों की रिपोर्ट मांगी है. इसको लेकर शहर के सदर अस्पताल समेत नवगछिया, कहलगांव समेत सभी प्रखंडाें के चिकित्सा प्रभारियाें काे रिमाइंडर भेजा है. प्रभारियों से कहा गया है कि आपके क्षेत्र में अमानक संस्थानों के संचालन की सूचना मिल रही है. इन संस्थानों की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेज दें. इससे पहले खरीक के विश्वकर्मा हेल्थ केयर, कहलगांव के माया चाइल्ड केयर का लाइसेंस रद्द किया गया था. वहीं आयुष्मान हेल्थ केयर मुंदीचक, आस्था पैथाेलैब मथुरापुर व मां डेंटल क्लिनिक खानकित्ता सबाैर के संचालक काे 50-50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है