इलाज कराने उमड़े मरीजों के बीच धक्का-मुक्की

इलाज कराने उमड़े मरीजों के बीच धक्का-मुक्की

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:46 PM

रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को मायागंज व सदर अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. मायागंज अस्पताल में 2282 मरीजों ने इलाज कराया. सदर अस्पताल में 1200 से अधिक मरीज इलाज के लिए आये. मरीजों के साथ आये परिजनों के कारण दोनों अस्पताल के ओपीडी परिसर में भीड़ लगी रही. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार लगी रही. पर्चा कटाने के बाद मरीजों को डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी जांच के लिए भी कतार में लगना पड़ा. इस दौरान इन कतारों में परिजनों के बीच धक्का-मुक्की होती रही. सुरक्षा गार्ड इन्हें शांत कराने में लगे रहे. नयाबाजार से अपनी मां का इलाज कराने आये दीपक कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे मायागंज अस्पताल आये थे. पर्चा कटाने से लेकर दवा लेने में एक बज गये. वहीं पैथोलॉजी रिपोर्ट के लिए दूसरे दिन फिर बुलाया गया है. मरीजों की भीड़ के आगे अस्पताल की व्यवस्था कम पड़ रही है. वहीं अस्पताल प्रशासन के अनुसार सप्ताह के पहले तीन दिन गुरुवार तक मरीजों की संख्या अधिक रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version