फ्रीजर की चाबी हुई गुम, वैक्सीन वितरण में विलंब
फ्रीजर की चाबी हुई गुम, वैक्सीन वितरण में विलंब
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में मंगलवार को वैक्सीन के वितरण में काफी विलंब हो गया. नवगछिया, खरीक समेत अन्य प्रखंडों से आये कर्मियों को वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ गया. दरअसल कार्यालय के बड़े फ्रीजर में वैक्सीन रखा गया था. जबकि फ्रीजर की चाबी गुम हो गयी थी. दोपहर दो बजे तक चाबी ढूंढी गयी. जब परेशान कर्मचारियों को चाबी नहीं मिली तो स्टेशन चौक के पास से एक कारीगर को बुला कर फ्रीजर की नकली चाबी बनवायी गयी. फ्रीजर के खुलने के बाद देर शाम तक पोलियो समेत अन्य तरह के वैक्सीन का वितरण जारी रहा. कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि वैक्सीन के फ्रीजर को कभी लॉक नहीं किया जाता है. लेकिन इसे किसी ने लॉक कर दिया. पहले लगा कि फ्रीजर का दरवाजा जाम हो गया है. जब खींचने के बाद नहीं खुला तो इसकी जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है