दीपावली में अलर्ट मोड पर रहेगा मायागंज व सदर अस्पताल

दीपावली में अलर्ट मोड पर रहेगा मायागंज व सदर अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:05 PM

दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. खासकर मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना, मारपीट में घायल, आग से जख्मी समेत इमरजेंसी मरीजों के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. मायागंज अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने त्योहार के दौरान अस्पताल में इमरजेंसी व इंडोर सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी. डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी को लेकर पत्र जारी किया गया है. सभी कर्मियों से समय पर ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. शिफ्ट बदलने के बाद जबतक ड्यूटी पर लगाये गये डॉक्टर व कर्मचारी नहीं आते हैं, तबतक अपनी सीट को नहीं छोड़ना है.

सदर अस्पताल में इमरजेंसी समेत अन्य विभागों में ड्यूटी के लिए डॉक्टरों व कर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है. सदर के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि इमरजेंसी विभाग चालू रहेगा. रोस्टर का अनुपालन के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया. वहीं जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के लिए डॉक्टरों का आवंटन किया गया. सूचना पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version