बरारी में मिला एक डेंगू मरीज, तीन हुए स्वस्थ

बरारी में मिला एक डेंगू मरीज, तीन हुए स्वस्थ

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:28 PM

बदलते मौसम के बीच भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. मायागंज अस्पताल में जांच के बाद डेंगू के दो मरीज पॉजिटिव मिले. इनमें से एक 21 वर्षीय युवती शहर के बरारी इलाके में मिली. वहीं दूसरा 33 वर्षीय पुरुष रजौन बांका निवासी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 मरीजों के जांच के बाद दो पॉजिटिव मिले. इस समय अस्पताल के डेंगू वार्ड में छह डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. ————————— पटाखा चलाने के दौरान आधा दर्जन लोग घायल भागलपुर. दीपावली पर पटाखा चलाने के दौरान घायल हुए करीब आधा दर्जन लोग इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे. घायलों में अधिकांश बच्चे थे. इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक घायल इलाज के लिए आते रहे. सभी मरीजों की मरहम पट्टी कर इन्हें घर भेज दिया गया. मरीज आंशिक रूप से जख्मी हुए थे. किसी का हाथ जल गया था, तो किसी के चेहरे पर चिंगारी लग गयी थी. डॉक्टरों ने बताया कि पटाखा चलाने के दौरान लोग सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version