Loading election data...

रैगिंग मामले में छठ के बाद खाली कराया जायेगा हॉस्टल

रैगिंग मामले में छठ के बाद खाली कराया जायेगा हॉस्टल

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:20 PM

भागलपुर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना के बाद 2023 बैच के सभी 120 सीनियर्स मेडिकल छात्रों को एक सेमेस्टर का बैक लगाया गया. इस निर्देश को शनिवार को लागू कर दिया गया. वहीं सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया. बीते मंगलवार को सभी हॉस्टलों में इससे संबंधित नोटिस भी चिपकाया गया था. इधर, छात्रों से जानकारी मिली कि अबतक सभी सीनियर्स छात्रों को सरकारी हॉस्टल का आवंटन भी नहीं हुआ है. सिर्फ दो दर्जन छात्राओं को ही तिलकामांझी बस स्टैंड के सामने स्थित स्टूडेंट हॉस्टल में कमरा आवंटित हुआ है. इस समय पढ़ाई बंद होने के कारण छात्राएं घर गयी हैं. इस कारण छठ के बाद हॉस्टल को खाली कराया जायेगा. बता दें कि इस वर्ष नामांकन लेने वाले पहले सेमेस्टर के एमबीबीएस कोर्स के छात्रों ने रैगिंग की लिखित शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन से की थी. कमीशन से मिले निर्देश के आधार पर पूरे बैच को एक सेमेस्टर का बैक लगाया गया. वहीं जूनियर्स के व्हाट्स एप पर गलत मैसेज भेजने वाले 11 छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version