Loading election data...

तापमान चार डिग्री हुआ कम, पछिया हवा चलती रही

तापमान चार डिग्री हुआ कम, पछिया हवा चलती रही

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:21 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को शुष्क रहा. दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा. 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार छह नवंबर के मध्य जिले में आसमान में हल्के बादल एवं एक-दो स्थानों पर बूंदा-बांदी का अनुमान है. अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री और न्यूनतम 22-24 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आद्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत रहेगी. किसानों को सलाह : बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए अगैती धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय सावधानी बरतें. कटाई के बाद धान की फसल को 2-3 दिनों तक खेत में सूखने के लिए रहने दे एवं उसके बाद झड़ाई करें. खड़ी फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें. गेहूं एवं चना की बुआई के लिए खेत को तैयार करें. गोबर की सड़ी खाद 150-200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से पूरे खेत में अच्छी प्रकार बिखेरकर एवं जुताई कर मिला दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version