वरीय संवाददाता, भागलपुर पिछले माह जिले में इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में दो महिला मरीजों की मौत मामले को लेकर सिविल सर्जन डाॅ अशाेक प्रसाद ने एक कमेटी गठन किया है. साेमवार काे इसकी अधिसूचना जारी की गयी. पत्र में जांच टीम काे स्थल निरीक्षण कर जांच कर घटना की रिपाेर्ट देने का निर्देश दिया गया है. नाथनगर नूरपुर में महिला मरीज की माैत मामले की जांच के लिए कमेटी में डाॅ पंकज कुमार, डाॅ स्वप्निल चंद्रा व डाॅ अब्दुल रब्बानी हैं. नाथनगर नुरपूर स्थित सहदेव क्लीनिक में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सराेख निवासी मिथुन कुमार की पत्नी अनिता कुमारी (40 वर्ष) की माैत हाे गयी थी. महिला को तेज बुखार के पास क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. महिला को एक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद क्लीनिक में परिजनों ने हंगामा भी किया था. इधर, रंगरा थानाक्षेत्र के हरनाथचक में एक निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की वहां माैत हाे गयी थी. इसके बाद परिजनाें ने जमकर हंगामा किया था. कृष्ण कुमार की पत्नी सुनयना देवी की मौत हुई थी. इस घटना की जांच कमेटी में डॉ सांत्वना कुमारी, डाॅ स्वप्निल चंद्रा, डॉ प्रशांत कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है