हुसैनाबाद व हबीबपुर में डेंगू पीड़ित दो मरीज मिले

हुसैनाबाद व हबीबपुर में डेंगू पीड़ित दो मरीज मिले

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:56 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को शहरी इलाके में डेंगू के दो मरीज मिले. दोनों मरीजों की जांच मायागंज अस्पताल में की गयी थी. रिपोर्ट कंफर्म होने के बाद दोनों मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में पहला बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का साढ़े चार साल का बच्चा है. वहीं हबीबपुर में 15 साल का एक किशोर पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इस समय डेंगू वार्ड में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. डेंगू मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि जैसे-जैसे तापमान में कमी होगी, मच्छरों के पनपने की दर घटती चली जायेगी. छठ पर्व के बाद डेंगू संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version