सप्ताह के पहले दिन मायागंज व सदर अस्पताल में उमड़े मरीज
सप्ताह के पहले दिन मायागंज व सदर अस्पताल में उमड़े मरीज
वरीय संवाददाता, भागलपुर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शहर के मायागंज व सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल की दोनों पालियों में काउंटरों पर मरीज व उनके परिजनों की लंबी कतार लगी रही. दोनों पालियों में 2200 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया. मायागंज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक मरीज खड़ दिखे. यही स्थिति दवा काउंटर, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर, डॉक्टर चेंबर के सामने दिखी. हालांकि नवनिर्मित सैंपल कलेक्शन सेंटर पर पैथोलॉजी जांच कराने में लोगों को राहत मिली. यहां पर बैठने की बेहतर व्यवस्था समेत एसी व पंखे लगे हैं. इधर, सदर अस्पताल में भी सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजों का तांता लगा रहा. यहां एक हजार से अधिक मरीजों ने अपना इलाज कराया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सप्ताह के पहले दिन सोमवार से लेकर गुरुवार तक मरीज काफी आते हैं. वहीं शुक्रवार व शनिवार को कम भीड़ रहती है. ———— मायागंज अस्पताल में सड़क निर्माण शुरू : मायागंज अस्पताल के अंदर सड़कों का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया. रोड का निर्माण अधीक्षक कार्यालय की ओर से किया जा रहा है. बीते माह डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि अस्पताल के अंदर की सड़क उबड़ खाबड़ है. इसके निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करें. डीएम के निर्देश के बाबत काम शुरू हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है