जेएलएनएमसीएच के पैथोलैब को एनएबीएल से मान्यता

जेएलएनएमसीएच के पैथोलैब को एनएबीएल से मान्यता

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:21 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में पैथोलाॅजी जांच की रिपोर्ट में अब भारत सरकार की एजेंसी एनएबीएल का माेनोग्राम अंकित रहेगा. जांच रिपोर्ट की मान्यता एम्स से लेकर अन्य बड़े अस्पतालों में होगी. अस्पताल की पैथोलॉजी सेवा दे रही एजेंसी सेंट पायस हेल्थ केयर लिमिटेड को एनएबीएल का प्रमाण पत्र मिला है. बुधवार को प्रमाणपत्र मिलने की जानकारी एजेंसी संचालक एजेंसी संचालक प्रशांत कुमार सिंह ने अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को दी. अधीक्षक ने एजेंसी को बधाई दी. प्रशांत ने बताया कि एनएबीएल यानी नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज की मान्यता भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआइ) से मिलती है. परिषद की टीम ने तीन बार लैब का मूल्यांकन किया. एक वर्ष में तीन लाख 94 हजार से ज्यादा जांच रिपोर्ट का आकलन किया गया. वहीं लैब की मशीनों समेत अन्य सुविधाओं को देखा गया. मानक पर खरा उतरने के बाद प्रमाण पत्र मिला. अब जेएलएनएमसीएच के मरीजों को राष्ट्रीय स्तर की जांच रिपोर्ट मिलगी. मरीज को जांच और रिपोर्ट तय समय के अंदर मिलेगा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version