भागलपुर के छठ घाटों पर 10 मेडिकल टीम तैनात
भागलपुर के छठ घाटों पर 10 मेडिकल टीम तैनात
छठपर्व पर शहर के गंगाघाटों पर 10 मेडिकल टीम की तैनाती की गयी. सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद के निर्देश पर बरारी पुलघाट से चंपानगर घाट तक मेडिकल टीम की ड्यूटी लगी. टीम में एक डॉक्टर, एक टेक्निशियन व एक एंबुलेंस रहेगी. बरारी पुलघाट पर गुरुवार को डॉ अब्दुल अंसारी व शुक्रवार को डॉ आबिद मजीद की ड्यूटी रहेगी. सीढ़ी घाट पर डॉ सेफात अहमद, डॉ अजीम अंसारी, मुसहरी घाट पर डॉ नौशाद आलम व डॉ महमूद आलम रहेंगे. अन्य घाटों पर भी मेडिकल टीम रहेगी. कंट्रोल रूम में डॉक्टरों की ड्यूटी : छठपर्व पर एसडीओ कार्यालय के कंट्रोल रूम में सिविल सर्जन की ओर से डॉक्टरों की ड्यूटी लगी है. पर्व के दौरान कोई सूचना आने पर टीम को भेजा जायेगा. सात व आठ नवंबर को तीन पाली में एक डॉक्टर, एक टेक्निशियन व एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. सात नवंबर को पहली पाली में डॉ आशीष रंजन, दूसरी पाली में डॉ राहुल भारती, तीसरी पाली में डॉ चंदन तिवारी की ड्यूटी लगी. वहीं आठ नवंबर को पहली पाली में डॉ वाजिद हुसैन, दूसरी पाली में डॉ पंकज कुमार व तीसरी पाली में डॉ चंदन कुमार तिवारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है