भागलपुर. मायागंज अस्पताल में जांच के बाद बुधवार को डेंगू के दो नये मरीज मिले. वहीं चार डेंगू मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि जांच में मिले दो मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. वार्ड में कुल मिलाकर तीन डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. दो नये मरीजों में से पहला गोपालपुर के हरहाचक निवासी 45 वर्षीय पुरुष हैं. वहीं दूसरा मरीज खगड़िया के चौथम निवासी 12 वर्षीय बच्चा है. वार्ड में भर्ती सभी मरीजों की हालत स्थिर है. डेंगू मरीजों की जांच में लगे डॉक्टरों ने बताया कि तापमान कम होने से 15 नवंबर तक डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है