छठ पर्व पर के मौक पर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व विशेष ट्रेन के सुचारू परिचालन के लिए मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने शुक्रवार को भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. छठ पर्व के दौरान मालदा डिवीजन ने यात्रियों के लिए सुरक्षित और कुशल वापसी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपायों को लागू किया है. एडीआरएम ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने स्टेशन के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती और भीड़ नियंत्रण प्रोटोकॉल को लागू करने को कहा. नियमित रूप से विशेष ट्रेनों की शुरुआत की गयी है. यात्रियों के बैठने के लिए टेंट होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किया गया है. यहां यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने में परेशानी नहीं होगी. भागलपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी सुचारू व्यवस्था के लिए निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है