डीएनबी कोर्स के लिए मूल्यांकन टीम पहुंची जेएलएनएमसीएच
डीएनबी कोर्स के लिए मूल्यांकन टीम पहुंची जेएलएनएमसीएच
जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) मेडिसिन विषय की पढ़ाई की मान्यता को लेकर शनिवार को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की मूल्यांकन टीम पहुंची. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे के मेडिसिन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रो डॉ एसके सिंह ने मायागंज अस्पताल के संसाधनों की पड़ताल की. इससे पहले उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद सिंह से मुलाकात की. इसके बाद सदर अस्पताल के वरीय फिजिशियन डॉ पीबी मिश्रा व अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां क्लिनिकल पैथोलॉजी, आइसीयू, मेडिसिन विभाग, रेडियोलाॅजी विभाग, डायलिसिस यूनिट व कार्डियक यूनिट समेत अन्य संसाधनों की पड़ताल की. इसके बाद मेडिकल कॉलेज नौलखा परिसर पहुंचे. वहीं दोपहर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर पहुंचकर मुआयना किया. नये कोर्स को लेकर उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी की बजाय मेडिकल कॉलेज को उपयुक्त पाया. बताया गया कि तीन वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डीएनबी कोर्स एमडी के समकक्ष है. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य व अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, मेडिसिन विभाग के हेड डॉ अविलेष कुमार, डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ राजकमल चौधरी, आइसीयू इंचार्ज डॉ महेश कुमार, डॉ भारत भूषण व डॉ रवि आनंद समेत अन्य चिकित्सक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है