20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल में सुरक्षा को लेकर एक सेक्शन होमगार्ड की तैनाती होगी

मायागंज अस्पताल में सुरक्षा को लेकर एक सेक्शन होमगार्ड की तैनाती होगी

– मरीज व डॉक्टर के बीच मारपीट के बाद बुलायी गयी आपात बैठक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन फैब्रिकेटेड वार्ड में रविवार शाम को पीजी डॉक्टरों और मरीज के परिजन के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को आपात बैठक बुलाई गयी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा को लेकर कई निर्णय लिये गये. दरअसल फैब्रिकेटेड वार्ड स्थित पैलिएटिव डे केयर सेंटर एंड कीमोथेरेपी सेंटर में इलाजरत लंग्स कैंसर से पीड़ित महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था. इस बाबत निर्णय लिया गया कि एसएसपी को पत्र लिखकर मायागंज अस्पताल में एक सेक्शन होमगार्ड जवानों की तैनाती की मांग की जायेगी. जवानों को सर्जरी व मेडिसिन दोनों इमरजेंसी में ड्यूटी पर लगाया जायेगा. निर्णय लिया गया कि एंबुलेंस से उतरने के बाद मरीजों की जांच के लिए बाहर में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाया जायेगा. तबतक वहां पर ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लगाया जायेगा. फैब्रिकेटेड वार्ड में डिस्प्ले बोर्ड लगेगा. इसपर नर्स, टेक्निशियन, मानवबल व वार्ड अटेंडेंट का नाम, पद व मोबाइल नंबर लिखा जायेगा. वहीं परिजनों के बैठने के लिए हॉल में व्यवस्था की जायेगी. बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, मेडिसिन विभाग के हेड डॉ अविलेश कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ सीएम सिन्हा, हड्डी रोग विभाग के हेड डॉ मसीह आजम, शिशुरोग विभाग के हेड डॉ अंकुर प्रियदर्शी, आइसीयू इंचार्ज डॉ महेश कुमार व इमरजेंसी प्रभारी डॉ सुरेश प्रसाद सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें