14 नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच, तीन ही दिखा पाये कागजात

14 नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच, तीन ही दिखा पाये कागजात

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:43 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सबौर प्रखंड के 14 निजी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटरों की जांच की. वहीं केंद्रों पर टीम ने संचालकों ने रजिस्ट्रेशन व दूसरे कागजात मांगे. इनमें से तीन सेंटरों ने ही अपने कागजात दिखाये. शेष केंद्र के संचालकों ने कहा कि उनके लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया चल रही है. कई दिन पहले ही आवेदन जमा किया था. टीम के अनुसार अब सभी सेंटरों के लाइसेंस व अन्य कागजात का मिलान किया जायेगा, तब पता चलेगा कि इनमें कौन से वैध है, कौन अवैध. जांच टीम सबौर पीएचसी के प्रभारी समेत अन्य कर्मी थे. वहीं सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने भी ताड़र रोड में भी कुछ केंद्रों की जांच की. बीते दिनों घोघा ओलापुर निवासी सात माह की गर्भवती महिला की गर्भपात के बाद हुई मौत को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय एक्शन में है. इसको लेकर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों से इलाके के अवैध नर्सिंग होम की सूची मांगी गयी थी. सिविल सर्जन कार्यालय से अस्पताल प्रभारियों को तीन बार पत्र भेजा गया है, लेकिन प्रभारियों की लापरवाही से अब तक सूची नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version