होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के साइंटिफिक सेमिनार आयोजित
वरीय संवाददाता, भागलपुर
दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा की ओर से रविवार को साइंटिफिक सेमिनार आर्यटोला सबौर में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह, सचिव डॉ बीके तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने किया. डाॅ रामजी सिंह ने कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सकों को 100 एमएल दवा उपलब्ध नहीं हो रही है. इससे मरीजों को दवा देने में परेशानी हो रही है. मरीजों को अधिक दिन तक सेवन के लिए दवा दी जाती है. ज्यादा मात्रा में दवा नहीं रहने के कारण मरीजों को बार-बार दवा के लिए आना पड़ता है. सरकार हमारी मांग पर ध्यान दे. शराबबंदी के कारण अल्कोहल से बनने वाली दवा की मात्रा बिहार में सीमित कर 30 एमएल कर दी गयी है. एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डाॅ निरंजन मंडल ने कहा कि नये-नये रोग सामने आ रहे हैं. इसको लेकर मरीजों को सजग रहना होगा. डाॅ आत्माराम ने कहा कि हमें नई दवा के बारे में प्रचार प्रसार करना चाहिये. मीडिया प्रभारी डाॅ एसएन भौमिक ने कहा कि नयी बीमारी और दवा के बारे में विस्तार से एक दूसरे से जानकारी साझा की गयी. सेमिनार में कई होमियोपैथिक चिकित्सक व संस्थान के प्राचार्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है