14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिसिन विभाग में नार्मल स्लाइन समेत कई दवाओं की आपूर्ति नहीं

मेडिसिन विभाग में नार्मल स्लाइन समेत कई दवाओं की आपूर्ति नहीं

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में मरीजों के इलाज के लिए नॉर्मल स्लाइन समेत कई दवाओं की आपूर्ति दवा भंडार से नहीं हो रही है. इससे मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है. मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेश कुमार ने दवाइयों की मांग करते हुए इसकी सूची अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को सौंपी. अधीक्षक को कहा गया कि यह सूची पहले भी दवा भंडार को दी गयी. लेकिन दवा की आपूर्ति नहीं हो रही है. अधीक्षक ने भंडारपाल को बुलाकर मामले की जानकारी ली. उसने बताया कि बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन की गाड़ी नार्मल स्लाइन की खेप लेकर कुछ दिन पहले मायागंज अस्पताल आया था. लेकिन भंडार में जगह नहीं रहने के कारण वाहन को लौटा दिया गया. इस बात पर भंडारपाल को कहा गया कि हमसें परामर्श लेना चाहिये. दवा रखने के लिए जगह बनायी जाती. अधीक्षक ने डॉ अविलेश से कहा कि विभागीय फंड से जरूरी दवा की खरीदारी कर लें. वहीं परचेज कमेटी के कर्मी नीरज कुमार झा व अन्य को बुलाकर कहा गया कि खत्म हो चुकी दवाइयों की लोकल स्तर से खरीदारी करें. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दवा के लिए कॉरपोरेशन के अधिकारी से बात की गयी. वहां से सूचना मिली कि मायागंज अस्पताल से दवाई के वाहन को लौटा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें