भर्ती को 21 दिन हुए, महिला के पैर का अबतक ऑपरेशन नहीं

भर्ती को 21 दिन हुए, महिला के पैर का अबतक ऑपरेशन नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:50 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मुंगेर के देवगांव निवासी 70 वर्षीय महिला सुशीला देवी के जांघ की हड्डी टूट गयी है. इन्हें 21 दिन पहले विभाग के 59 नंबर बेड पर भर्ती किया गया था, लेकिन अबतक इनका ऑपरेशन नहीं हो पाया है. बुधवार को महिला के ऑपरेशन की तिथि निर्धारित थी. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के लिए नर्स ने मरीज की बेटी प्रतिभा झा को सामान का लिस्ट थमाया है. वहीं पैर में लगाने के लिए स्टील के प्लेट को बाहर से खरीदकर लाने को कहा. जबकि मरीजों को प्लेट नि:शुल्क उपलब्ध होता है. मरीज की बेटी इसकी शिकायत लेकर इमरजेंसी के कंट्रोल रूम में पहुंची. यहां से महिला को अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा के पास भेज दिया गया. अधीक्षक ने पर्चा देखने के बाद कर्मचारी अनिल कुमार को बुलाकर मामले की जानकारी ली. कर्मचारी ने चेक करने के बाद बताया कि इनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हो जायेगा. इसके लिए स्टील का प्लेट खरीदकर मंगवाया जायेगा. तबतक कुछ दिनों तक मरीज को और इंतजार करना होगा. बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत कई मरीजों को दवा व उपकरण का लाभ नहीं मिल पाता है. जो दवा व सर्जिकल सामान अस्पताल में नहीं रहता है, उसे मरीज को खरीदकर लाने को कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version