Loading election data...

मायागंज अस्पताल में आग से बचाव को लेकर हर विभाग में होगा मॉकड्रिल

मायागंज अस्पताल में आग से बचाव को लेकर हर विभाग में होगा मॉकड्रिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:52 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में आग लगने जैसी आपात स्थिति में किस तरह से बचाव कार्य किया जायेगा, इसकी समीक्षा की जायेगी. अस्पताल के सभी विभागों व मुख्य परिसर में मरीजों की भीड़ को सुरक्षित बाहर करने के लिए आपातकालीन रास्ते बनाये जायेंगे. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सभी विभागों के एचओडी को इससे संबंधित पत्र जारी किया. वहीं आग से बचाव के लिए विभागों में मॉकड्रिल के आयोजन का निर्देश दिया. अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी, शिशु विभाग समेत ब्लड बैंक, आइसीयू, दवा भंडार, ऑक्सीजन प्लांट व अन्य परिसर के पदाधिकारियों काे पत्र दिया गया है. पत्र में कहा गया कि 24 घंटे के अंदर जानकारी दें कि वहां पर आग से बचाव को लेकर क्या संसाधन हैं. इससे पता चलेगा कि विभागों में कौन-कौन से उपायक करने होंगे. ज्ञात हो कि अस्पताल में बीते वर्षों में ओपीडी व गायनी विभाग के एसी में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया था. वहीं जगह-जगह मेन स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना होती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version