मायागंज अस्पताल में 102 नंबर एंबुलेंस के लिए वेटिंग
मायागंज अस्पताल में एंबुलेंस के लिए वेटिंग
भागलपुर . मायागंज अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को तत्काल 102 नंबर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है. रेफर के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल, भागलपुर समेत पूरे बिहार में एंबुलेंस सेवा देने वाली एजेंसी को बदल दिया गया है. इसके असर से नयी एजेंसी ने जिले में 36 एंबुलेंस संचालित कर रही है. पहले पुरानी व छोटी एंबुलेंस को मिलाकर इसकी संख्या 58 थी. इनमें से छह खराब हो गये. मायागंज अस्पताल में पांच व सदर अस्पताल में छह एंबुलेंस है. शेष 16 प्रखंडों में 21 एंबुलेंस दिये गये. ———————— बुधवार को भी नहीं हुआ महिला के पैर का ऑपरेशन भागलपुर . मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मुंगेर के देवगांव निवासी 70 वर्षीय महिला सुशीला देवी के जांघ की हड्डी टूट गयी है. इन्हें 21 दिन पहले विभाग के 59 नंबर बेड पर भर्ती किया गया था, लेकिन अबतक इनका ऑपरेशन नहीं हो पाया है. बुधवार को महिला के ऑपरेशन की तिथि निर्धारित थी. महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. महिला का ऑपरेशन यह कहकर टाल दिया गया कि इनका इको टेस्ट कराना होगा. अधिक उम्र के कारण हार्ट की स्थिति की जानकारी जरूरी है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि हेल्थ मैनेजर पवन पांडेय को मामले की जानकारी दी गयी थी. अब उनसे पूरी जानकारी ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है