21 से 25 मई तक आंधी व बारिश की संभावना, छाये रहेंगे बादल
21 से 25 मई तक आंधी व बारिश की संभावना, छाये रहेंगे बादल
राहत. पूर्वा हवा के झोंके से पांच डिग्री गिरा तापमान, उमस में भी कमी वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में प्री मानसून की गतिविधियां मई माह के शेष बचे 10 दिनों तक एक्टिव रहने का पूर्वानुमान है. 21 से 23 मई तक जहां हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 25 व 26 मई को तेज आंधी व बारिश का अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग का है. इधर, सोमवार को भी दिनभर तेज पूर्वा हवा चली. लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. दोपहर का अधिकतम तापमान पांच अंक कम होकर 34.5 डिग्री रहा. वहीं तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 82% रही. पूर्व दिशा से छह किमी/घंटा की गति से हवा चली. जिसे वजह से पिछले कुछ दिनों से तपिश झेल रहे लोगों को राहत मिली. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने किसान को सलाह दिया है कि सब्जियों की सिंचाई इस दौरान रोक सकते हैं. अनाज व पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, तेज हवा में किसी भी प्रकार का छिड़काव न करें. 24 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय सिस्टम : भारत में 31 मई तक दक्षिण पश्चिम मानसून केरल तट तक पहुंच सकता है. फिलहाल मानसून अंडमान निकोबार के पास मंडरा रहा है. इधर, 22 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है. 24 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है. इसके असर से पूर्वी बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है