बिना एक्सरे कराये ओपीडी से रोजाना लौट रहे दर्जनों मरीज

बिना एक्सरे कराये ओपीडी से रोजाना लौट रहे दर्जनों मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:28 PM

– मशीन की क्षमता 120 जांच प्रतिदिन की, जबकि 150 से अधिक मरीजों को जांच की सलाह देते हैं डॉक्टर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में दूसरा अल्ट्रासाउंड सेंटर चालू होने के बाद इलाज कराने आये सभी मरीजों की जांच हो रही है. लेकिन ओपीडी के इकलौते एक्सरे सेंटर से बिना जांच कराये रोजाना दर्जनों मरीज लौट रहे हैं. समय पर एक्सरे रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण इलाज में विलंब हो रहा है. बुधवार को कजरैली से आये मरीज के परिजन विकास यादव व लोदीपुर से आये मरीज अमन कुमार ने बताया कि एक्सरे सेंटर पर जांच के लिए घंटों खड़े रहे. लेकिन सेंटर से कहा गया कि कल जांच होगी. एक्सरे सेंटर के टेक्निशियन रंजीत कुमार ने बताया कि मशीन की क्षमता कम है. रोजाना 100 से 120 मरीजों की जांच कर सकते हैं. जबकि कई बार 140 से 150 मरीज तक एक्सरे कराने पहुंच जाते हैं. शेष मरीजों की जांच अगले दिन की जाती है. बुधवार को करीब 19 मरीजों का बैकलॉग हुआ है. मामले पर ओपीडी के प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि इस समस्या की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गयी है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा है कि ओपीडी के लिए एक अतिरिक्त एक्सरे सेंटर की प्रक्रिया चल रही है. दो सेंटर होने के बाद सभी मरीजों की जांच एक दिन में हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version