चंपानगर व खरीक में मिले एक-एक डेंगू मरीज
चंपानगर व खरीक में मिले एक-एक डेंगू मरीज
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मायागंज अस्पताल में जांच में दो डेंगू के मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मिले दोनों मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. पहला मरीज खरीक निवासी 15 वर्षीय किशोर व दूसरा 22 वर्षीय युवक चंपानगर का रहने वाला है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को एक मरीज स्वस्थ हुआ, जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया. इस समय डेंगू वार्ड में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है. डेंगू मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि तापमान कम होते ही डेंगू मरीजों की सक्रियता कम हो जाती है. बीते वर्ष की बात करें तो दिसंबर के पहले सप्ताह तक डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला थम गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है