भागलपुर. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती गुरुवार को विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में मनाया गया. कांग्रेस जनों ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डॉ अभय आनंद ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्होंने आइआइटी, एम्स, आइआइएम, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र सहित कई संस्थानों की स्थापना की. जिस पर भारत वासियों को आज भी गर्व है. नेहरू एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, चोटी के इतिहासकार और एक कुशल प्रशासक थे. अपनी जिंदगी के 18 साल आजादी की लड़ाई के दौरान जेल में बिताया. आने वाली पीढ़ी को सदा प्रेरित करते रहेंगे. इस अवसर पर अभिषेक चौबे, उषा रानी, सुषमा देवी, शिवशंकर सिन्हा, बंटी दास, बाबर अंसारी, प्रिंस श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कुमार, सादिक हसन, डब्लू, रवि हरि, श्यामदेव मंडल, राधा प्रसाद राय इत्यादि उपस्थित थे. ——————– कांग्रेस भवन में मना बाल दिवस भागलपुर. जिला कांग्रेस भवन दीपनगर में गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल व अन्य ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण का श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं छोटे बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि अंग्रेजों की वर्षों की गुलामी के बाद पंडित नेहरू ने भारत को विकास के पथ पर अग्रसर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है