भागलपुर . डीएम ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से जुड़ी एक शिकायत से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. कार्यालय के एक संविदाकर्मी ने डीएम को पत्र लिखकर बताया था कि संविदाकर्मियों को मातृत्व, पितृत्व, अर्जित जैसे अवकाश समय पर स्वीकृत नहीं किये जा रहे. कार्यालय में घूस देने के बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाता है. संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. डीएम का पत्र मिलने के बाद रोगी कल्याण समिति व लेखापाल ने जवाब दिया कि एक भी कर्मी का अवकाश पेंडिंग नहीं है. नियमानुसार मिले आवेदनों को स्वीकृत किया गया. घूस मांगने का आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है