मंकी पॉक्स बीमारी की पूरी जानकारी लेंगे कर्मचारी
मंकी पॉक्स बीमारी की पूरी जानकारी लेंगे कर्मचारी
भागलपुर . जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को मंकी पॉक्स के इलाज व बचाव की जानकारी से संबंधित सीडी उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य विभाग को यह सीडी बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने दी है. इस सीडी में मंकी पॉक्स के बारे में ऑडियो विजुअल विधि से पूरी जानकारी दी गयी है. इनमें रोग से बचाव, लक्षण, उपचार, दवा इत्यादि हैं. वहीं इस बीमारी की उत्पत्ति कहां हुई, मंकी पॉक्स का वायरस कैसे लोगों को संक्रमित करता है, मरीज को कहां रखना है, इसकी जानकारी विस्तार से है. सिविल सर्जन कार्यालय ने इससे संबंधित पत्र सभी सरकारी अस्पताल के प्रभारियों को लिखा है. कहा गया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को यह सीडी दिखाकर मंकी पॉक्स के बारे में जानकारी दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है