11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से जिले के 6.67 लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियो की दवा

आज से जिले के 6.67 लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियो की दवा

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत रविवार से होगी. इसका संचालन पांच दिनों तक पूरे जिले में होगा. इस दौरान नवजात से पांच साल तक के 6 लाख 67 हजार 69 बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी. अभियान को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया है. इसमें 1487 घर-घर जाने वाली टीम, 336 ट्रांजिट टीम, 88 मोबाइल टीम, 26 एक सदस्य टीम समेत 608 सुपरवाइजर को लगाया गया है. अभियान 17 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद 23 नवंबर को बी टीम को काम की जिम्मेदारी जायेगी. इस दिन वंचित बच्चों को दवा दी जायेगी. अभियान के दौरान कुल 6 लाख 39 हजार 695 आवास में घर-घर टीम दवा पिलाने जायेगी. ट्रांजिट टीम के द्वारा मुख्य चौक-चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर दवा पिलायी जायेगी. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एक सदस्यीय टीम के द्वारा दवा दी जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने जिलेवासियों से बच्चों को पोलियो की दवा देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें