ओपीडी में 2151 मरीजों का इलाज, भीड़ से बढ़ी परेशानी

ओपीडी में 2151 मरीजों का इलाज, भीड़ से बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:07 PM

भागलपुर . रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने मरीजों व उनके परिजनों की भारी भीड़ उमड़ी. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कुल 2151 मरीजों का ओपीडी में इलाज हुआ. वहीं इससे अधिक लोग मरीजों के साथ अस्पताल आ गये थे. इस कारण ओपीडी परिसर में लोगों को परेशानी हुई. कतार में घंटों खड़े रहकर पर्ची कटाया. वहीं डॉक्टर चेंबर से लेकर दवा काउंटर पर फिर खड़ा रहना पड़ा. वहीं बुजुर्गों के लिए दवा काउंटर बंद रहने के कारण लोग खूब परेशान हुए. मरीजों की सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, शिशु वार्ड व स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में दिखी. सुबह करीब 11 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो महिला के बीच लड़ाई हो गयी. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग कर मामले को शांत करा दिया. इधर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच, इंजेक्शन रूम व पैथोलॉजी जांच के लिए मरीज घंटों खड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version