एक पंचायत में दो स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू होंगे

एक पंचायत में दो स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:43 PM

भागलपुर . जिले के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेंगे. यह जानकारी गुरुवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे. इससे लोगों को अपने गांव में ही इलाज की सुविधा मिलेगी. गंभीर बीमारी होने पर ही वह भागलपुर आयेंगे. इधर, राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक पीयूष कुमार चंदन ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को पत्र लिखा है. इसमें केंद्र के लिए दो सरकारी भवन का चयन करने को कहा है. ——- प्रमंडलीय आयुक्त की जांच के बाद आयी बुखार की दवा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज के ओपीडी में प्रमंडलीय आयुक्त की बनी टीम की ओर से जांच करने के बाद गुरुवार को बुखार की दवा मंगवा ली गयी है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में सभी तरह की दवा उपलब्ध है. कर्मचारी की लापरवाही के कारण आयी नहीं थी. शीघ्र ही खांसी की दवा मिलने लगेगी. एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच सिस्टम को भी सुधारने का निर्देश दे दिया गया है. दोनों एजेंसी ओपीडी खुलने तक जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version