भागलपुर-जगदीशपुर रोड पर कई जानलेवा गड्ढे, वाहन चालक परेशान
Many deadly potholes on Bhagalpur-Jagdishpur road, drivers worried
वरीय संवाददाता, भागलपुर मेंटेनेंस के अभाव में भागलपुर-जगदीशपुर रोड की स्थिति जर्जर हो रही है. सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गये हैं. जगह-जगह बने ब्रेकर की दोनों ओर सड़क टूट गयी है. यह स्थिति भागलपुर से जगदीशपुर, रजौन, ढाकामोड़, बौसी व झारखंड सीमा भलजोर तक है. सड़क खराब रहने से वाहन चालकों को बार-बार क्लच व ब्रेक लगाना पड़ रहा है. इससे वाहनों में खराबी आती है, वहीं वाहन पर बैठे यात्रियों कमर में बल पड़ रहा है. शहर के लोहिया पुल से बायपास तक वाहन चालकों को कई जगह जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं बायपास के बाद जगदीशपुर रोड की तरफ जाते ही एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिया की दोनों ओर गड्ढा बना हुआ है. इसके आगे जाने पर पुरैनी चौक पर बड़ा गड्ढा वाहनों के लिए परेशानी का सबब बना है. जगदीशपुर बाजार के आसपास जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क मिलती है. ट्रकों की धमक से टूट रही सड़क : बायपास से जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ तक फोर लेन सड़क की राख ढोने वाले हाइवा ट्रक तेज गति से चलता है. वहीं झारखंड की ओर जाने वाली गिट्टी लदी ट्रकें भी सैकड़ों की संख्या में चलती है. ओवरलोडेड भारी वाहनों से रोड टूट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है