भागलपुर में 90 प्रतिशत नियमित टीकाकरण, बिहार में छठा स्थान

भागलपुर में 90 प्रतिशत नियमित टीकाकरण, बिहार में छठा स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:41 PM

– जिले में 95 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बच्चों व गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण में भागलपुर जिला को बिहार में छठा स्थान मिला है. अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान भागलपुर में 90 प्रतिशत नियमित टीकाकरण हुआ है. पूरे राज्य में टीकाकरण का औसत 84 प्रतिशत है. भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में 95 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस लक्ष्य तक भागलपुर जिला नहीं पहुंच पाया. वित्तीय वर्ष के अंतिम माह अप्रैल में महज 76 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो पाया. वहीं शहरी पीएचसी में महज 76 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ. हालांकि राष्ट्रीय मानक के अनुसार 90 प्रतिशत के वार्षिक लक्ष्य को भागलपुर ने छू लिया है. नये वित्तीय वर्ष 2024-25 में 95 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए नये सिरे से तैयारियां चल रही हैं.

पहले नंबर पर रहा पूर्णिया : वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बिहार का पूर्णिया जिला नियमित वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर रहा. यहां शत प्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर नवादा में 95 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर मधेपुरा में 94 प्रतिशत, चौथे नंबर पर कैमूर भभुआ व पटना में 92 प्रतिशत, पांचवें नंबर पर सिवान में 91 प्रतिशत व छठे नंबर पर रहे सुपौल, भागलपुर व किशनगंज में 90 प्रतिशत नियमित वैक्सीनेशन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version