ओलंपियाड में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

ओलंपियाड में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:45 PM

भागलपुर . सीबीएसई व आइबीएम के सहयोग से तीसरे संस्करण के फ्यूचर टेक ओलंपियाड का आयोजन नवंबर व दिसंबर में होगा. राष्ट्रीय ओलंपियाड में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को लेकर छात्रों की क्षमता का परीक्षण होगा. इसमें कक्षा सातवीं से 12वीं तक के बच्चे शामिल होंगे. देश स्तर पर टॉप 750 छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिया जायेगा. ओलंपियाड में शामिल होने के लिए 24 नवंबर तक स्कूलों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. बोर्ड के कौशल शिक्षा निदेशक विश्वजीत साहा ने निर्देश जारी किया.

——————

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का आवेदन शुरू

भागलपुर. सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगा है. आवेदन 23 दिसंबर तक होगा. 10वीं पास छात्राएं ही स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करेंगी. वहीं 11वीं में सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई कर रही है. 2023 की सिंगल गर्ल चाइल्ड अभ्यर्थियों के आवेदन के नवीनीकरण (रिन्यूअल) के लिए भी आवेदन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version